बिहार के 26 कॉलेजों में इस सत्र में एडमिशन नहीं हो पाएगा। क्योंकि, इन कॉलेजों ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) जमा नहीं किया है। साथ ही,समय बीत जाने के बाद अब ये कॉलेज नामांकन नहीं करा सकेंगे। इसलिए इन 26 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी होगी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
एनसीटीई के आदेश जारी होने के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर अफिलेशन मिले हुए सभी बीएड कॉलेजों की लिस्ट मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि आपके विश्वविद्यालय से अफिलेशन प्राप्त कितने बीएड कॉलेज ऐसे हैं, जिसने पीएआर जमा चुका है। लगभग 26 कॉलेजों ने पीएआर नहीं भरा है।
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए एक लाख 61 हजार छात्रों ने आवेदन दिया है। इसमें एक लाख 26 हजार छात्रों ने शुल्क की राशि भी भर दी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख मंगलवार है। बिहार में कुल 341 बीएड कॉलेज हैं, जिसमें अब केवल 314 कॉलेजों में ही नामांकन हो सकेगा। बाकी कॉलेजों ने पीएआर जमा नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट भरना जरूरी कर दिया है। एनसीटीई की बैठक बुलाई गई थी। इसमें यह फैसला लिया गया कि परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बीएड कॉलेजों में नामांकन नहीं करा सकेंगे। इसके बावजूद राज्य के 26 बीएड कॉलेजों ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) नहीं भरा है। ऐसे में इन कॉलेजों में नामांकन नहीं होगा।
परीक्षा के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मांगी गई थी। कई विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मिले हैं। कुछ के रिपोर्ट बाकी है। एनसीटीई ने इसे जरूरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद यह आदेश जारी किया है।