
कुशेश्वरस्थान, दरभंगा। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय से पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक मनरेगा कर्मी भी शामिल है।
बिदाई समारोह के बाद मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मनरेगा कार्यालय में पीओ संजीव कुमार का बिदाई समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ लोगों ने शराब सेवन की सूचना पुलिस को दी।
छापेमारी में चार गिरफ्तार
सूचना मिलते ही सअनि मंटू पासवान के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान कासिमपुर निवासी विजय कुमार यादव, अदलपुर निवासी राहुल कुमार पासवान, परमानंदपुर निवासी राम नरेश यादव तथा मनरेगा कर्मी बेनीपुर निवासी सवेरा कुमार को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया
गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।