बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर महिनाम गांव से छापामारी कर 441 कार्टन शराब से लदे ट्रक को जब्त कर (441 cartons of liquor confiscated from a truck written by Police) लिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महिनाम गांव में संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक को जब जांच किया गया तो उसमें 11148 पीस विदेशी शराब जो 3934 लीटर था जिसे जब्त किया गया।
और ट्रक में रखे दो जोड़ी खांकी वर्दी, काला रंग का विसिल कोर्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक के आगे पुलिस लिखा हुआ बोर्ड था।
पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है। छापेमारी दल का नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ डॉ.कुमार सुमित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, राज कुमार सिंह, सुमन कुमार, लवली कुमारी, शालू कुमारी सहित अन्य कर्मी साथ थे। उन्होंने बहेड़ा थानाध्यक्ष को खासकर पुलिस एवं प्रेस लिखे हुए दो चक्का हो या चार चक्का वाहन सभी को सघन रूप से जांच करने का निर्देश दिया है।