Darbhanga News | दरभंगा में सीखने लगे लोग…सड़कों पर चलना…हेलमेट पहनना…96 वाहन चालकों ने भरे 88 हजार जुर्माना। वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को अब सावधान होने की जरूरत है, जहां दरभंगा में लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई हो रही है।
Darbhanga News | 96 वाहन चालकों से 88 हजार जुर्माना वसूला गया
आज 96 वाहन चालकों से 88 हजार जुर्माना वसूला गया है। हालांकि, लोगों में जागरूकता आ रही है। एक लाख से घटकर यह जुर्माना की राशि कम हुई है। जब यह शून्य हो जाएगी…तय हो जाएगा, दरभंगा के लोगों ने सड़कों पर चलना सीख लिया है।
Darbhanga News | एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर
जानकारी के अनुसार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर यातायात थाना की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 96 वाहन चालकों से 88 हजार रूपया जुर्माना वसूल किया गया है।
Darbhanga News | यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया
यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के बेंता चौक, होली क्रॉस स्कूल दोनार, अललपट्टी, मिर्जापुर चौक, दिल्ली मोड़, हजमा चौक और स्टेशन रोड, मेडिकल चौक आदि स्थानों पर आज यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
Darbhanga News | सुदर्शन,सुशीला,धीरेंद्र, सागर जुटे हैं
इसमें 96 वाहन चालकों से 88 हजार रूपया का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि यातायात थाना के अवर निरीक्षक सुदर्शन सिंह ने 19 वाहनों से तेरह हजार पांच सौ, सुशीला कुमारी ने 11 वाहनों से 12 हजार 5 सौ , धीरेंद्र कुमार ने 18 वाहनों से 18 हजार रुपया, सागर कुमार ने 20 वाहनों से 16 हजार एवं यातायात थानाध्यक्ष की ओर से 28 वाहनों से 28 हजार रुपया समेत कुल 88 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।
Darbhanga News | ऑटो, ई-रिक्शा चालक हो जाएं सावधान
श्री गौरव ने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कल से तिपहिया ऑटो और ई-रिक्शा के चालकों का भी लाइसेंस की जांच की जाएगी।