NH 27 पर पलटा 16 चक्का ट्रक! तेज रफ्तार में बस को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, दरभंगा NH 27 पर पलटा मुर्गी दाना लदा ट्रक – ड्राइवर-खलासी की हालत नाज़ुक रानीपुर के पास हादसा! तेज़ रफ्तार में फिसला ट्रक, पलटते ही फंसे लोग – लोगों ने ऐसे बचाई जान। पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक – बस चालक फरार – NH-27 दरभंगा-सकरी मार्ग पर घंटों जाम। सड़क हादसे से अफरा-तफरी, पुलिस ने ट्रक हटाकर कराया यातायात बहाल@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, स्थानीयों ने की मदद
दरभंगा/देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव के समीप एनएच-27 दरभंगा-सकरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुर्गी दाना लदा 16 चक्का ट्रक शिवगंगा कंपनी की यात्री बस को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, स्थानीयों ने की मदद
घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान बृज किशोर सिंह, पिता – स्व. चंद्रमा सिंह, निवासी – बैकुंठपुर, थाना – गोपालपुर, जिला – गोपालगंज (चालक) और पिंटू कुमार सिंह, पिता – उपेंद्र सिंह, निवासी – बांग्ला गी, थाना – बैकुंठपुर (खलासी) के रूप में हुई है। चालक का सिर फट गया है, वहीं खलासी के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों खतरे से बाहर हैं।
तेज रफ्तार और अचानक कट बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, ट्रक मुजफ्फरपुर से मुर्गी दाना लोड कर असम की ओर जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड से निकली शिवगंगा कंपनी की बस आगे चल रही थी। रानीपुर के पास बस चालक ने अचानक मुजफ्फरपुर की ओर कट मार दी, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
बस चालक फरार, तस्वीर से पहचान की कोशिश
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने बस की तस्वीर खींचकर पुलिस को दे दी। सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बस की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश की जा रही है।
घंटों तक जाम, फिर शुरू हुआ आवागमन
ट्रक पलटने से दरभंगा-सकरी फोरलेन मार्ग पर घंटों यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटाया, जिसके बाद फिर से आवागमन सुचारू हो सका। फिलहाल ट्रक पुलिस की निगरानी में खड़ा है और घटना की जांच जारी है।