दरभंगा की युवती ने की आत्महत्या! फंदे से लटकती मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप। पूजा कुमारी की मौत से गांव में मातम! फंदे से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस।क्या आत्महत्या या कुछ और? दरभंगा के महिनाम में युवती की संदिग्ध मौत! मौत से पहले क्या हुआ था?@सतीश झा,देशज टाइम्स बेनीपुर-दरभंगा।
पुलिस से पहले ही परिजनों ने शव उतारा – क्या छिपा है कुछ?
दरभंगा में फंदे से लटकती मिली युवती, जांच में जुटी SFL टीम।फंदे से मिली पूजा की लाश, पुलिस से पहले ही परिजनों ने शव उतारा – क्या छिपा है कुछ? बहेड़ा में फंदे से लटकती लाश! युवती की मौत से गांव में मातम, पुलिस को नहीं मिला आवेदन।दरभंगा में आत्महत्या या साजिश? युवती की मौत पर उठ रहे कई सवाल, पुलिस जांच जारी@देशज टाइम्स बेनीपुर-दरभंगा।
Key Points):अभी तक FIR दर्ज नहीं, आवेदन का इंतजार
दरभंगा के महिनाम गांव में युवती ने की आत्महत्या। मृतका का नाम पूजा कुमारी, पिता गोविंद झा। पुलिस के आने से पहले परिजनों ने शव फंदे से उतारा। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया। SFL टीम मौके पर पहुंची, तकनीकी जांच जारी । अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं, आवेदन का इंतजार।
दरभंगा के महिनाम गांव में युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी बहेड़ा पुलिस | Benipur Suicide Case
बेनीपुर/दरभंगा, देशज टाइम्स। जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिनाम गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को फंदे से लटकती एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिता के घर में मिली लटकी हुई लाश
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पहचान गोविंद झा की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार दिया था। शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसएफएल टीम कर रही है तकनीकी जांच
घटना को लेकर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (SFL) की टीम भी मौके पर पहुंची है। टीम घटनास्थल का विज्ञान सम्मत निरीक्षण कर रही है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना की गहन जांच की जा रही है।
अब तक नहीं मिला परिजनों का आवेदन
बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद ही मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। मृतका के आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।