Darbhanga News|Biraul News| मजदूरी करने गांव से गया बाहर था अघनु। लौटा तो किस्मत की फूटी मिली। घर को आग की बुरी नजर लग चुकी थी। कुछ बचा ही नहीं। सब कुछ खाक हो चुका था। लाखों के सामान जल गए हैं। आग लगने की असली वजह पता नहीं। मगर, खाक में जिंदगी समेटे अघनु के सामने अथाह जिंदगी अनायास है। जहां,
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News| किचका मुशहरी में मंगलवार की देर रात आग लगने से अघनु सदा की
जहां, बिरौल प्रखंड क्षेत्र के पटनिया पंचायत के किचका मुशहरी में मंगलवार की देर रात आग लगने से अघनु सदा की फूस की घर जलकर राख हो गया। इस आगलगी में घर में रखे अनाज, मवेशी की चारे, बर्तन,कपड़ा समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।आग कैसे लगी इसका पता नही चल (A house burnt to ashes by fire in Darbhanga) पाया है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News| घर निर्माण कार्य में मजदूरी करने गांव से बाहर गया हुआ था अघनु
अग्नि पीड़ित अघनु सदा ने बताया कि विगत दस वर्षों से घर बना कर रह रहा था। वे बीती रात घर निर्माण कार्य में मजदूरी करने गांव से बाहर गया हुआ था। इसी बीच मध्य रात्रि में घर में आग लग गयी, जिसने घर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया। इस आगलगी में लाखों रुपये की क्षति होने की अनुमान कही है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News| अग्नि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
स्थानीय मुखिया पति मनोज सुधांशु एवं पैक्स अध्यक्ष कुलदीप दास ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए अग्नि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वही मुखिया ने सीओ के मोबाइल फोन पर अगलगी की सूचना देकर गृहस्वामी को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
[the_ad id=”116701″]







