back to top
19 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के कमतौल में Bike Accident, युवक की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

आंचल कुमारी, कमतौल | दस दिन पूर्व बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी अहियारी रामनगर निवासी सीताराम ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार मौत इलाज के दौरान बुधवार की देर रात और गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आईजीआईएमएस पटना में हो गयी.

इलाज के लिए ले जाया गया DMCH

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है नौ दिसंबर की शाम कमतौल-भरवाड़ा पथ में चहुंटा रेल गुमती के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.

इलाज के दौरान मौत

फिर बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को शव गांव पहुंचा. रोते बिलखते परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था. घटना के बाद बिस्फी पुलिस घटना के बाद बाइक को जब्त कर लिया था.

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Airport से मुंबई जाने की तैयारी में था... पहुंची दरभंगा पुलिस, विदेशी शराब के साथ Arrested!

बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया –

इस संबंध में बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से जख्मी युवक की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें