आंचल कुमारी, कमतौल | दस दिन पूर्व बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी अहियारी रामनगर निवासी सीताराम ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार मौत इलाज के दौरान बुधवार की देर रात और गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आईजीआईएमएस पटना में हो गयी.
इलाज के लिए ले जाया गया DMCH
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है नौ दिसंबर की शाम कमतौल-भरवाड़ा पथ में चहुंटा रेल गुमती के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.
इलाज के दौरान मौत
फिर बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को शव गांव पहुंचा. रोते बिलखते परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था. घटना के बाद बिस्फी पुलिस घटना के बाद बाइक को जब्त कर लिया था.
बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया –
इस संबंध में बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से जख्मी युवक की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.