
दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। (DeshajTimes): बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। उचक्कों ने एक युवक को घेरकर पहले जमकर पीटा, फिर डायगर मारकर सैदनगर में फेंक दिया। युवक की पहचान मो. कैफ के रूप में हुई है, जो लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं।
सरेशाम युवक को पीटकर अधमरा किया गया
मो. कैफ शोभन की ओर जा रहे थे, तभी बल्लोपुर में कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। पहले बुरी तरह मारपीट की गई, फिर पेट के दाहिने हिस्से में डायगर मारा गया।हमलावर उसे सैदनगर के एक बाइक एजेंसी के पीछे फेंककर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, डीएमसीएच में भर्ती कराया गया
सैदनगर के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को देखा, तो तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि कैफ की हालत बेहद नाजुक है और जरूरत पड़ने पर पटना रेफर किया जा सकता है।
मोहल्लेवासियों में आक्रोश, वार्ड पार्षद और समाजसेवी पहुंचे अस्पताल
घटना की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद रियासत अली, समाजसेवी सरवर कमाल, आरसी अंसारी और अन्य लोग डीएमसीएच पहुंचे। लोगों ने बताया कि कैफ घर से शोभन जाने निकले थे, तभी हमला हुआ।यदि समय पर लोग नहीं पहुंचते, तो कैफ की जान जा सकती थी।
मोहर्रम विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है मामला
स्थानीय लोगों को संदेह है कि मोहर्रम के दौरान हुए किसी विवाद को लेकर ही यह हमला किया गया होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।