मई,3,2024
spot_img

अब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार, आपात बैठक का फैसला

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना से मौत के बाद शव के दाह संस्कार व निस्तारण में कठिनाई को लेकर एक आपात बैठक रविवार को बुलाई गई। इसमें एक पखवारा पूर्व शव दफन में कब्रिस्तान चयन को लेकर विवाद मुख्य मुद्दा रहा। दरअसल, कबीर सेवा संस्थान के कई सदस्यों की ओर से शव के दाह संस्कार में आगे से सहयोग नहीं करने के फैसले को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम गंभीर हैं। डीएम डॉ.एसएम के निर्देश पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में (ab darbhanga prashashan karayega corona se mare)  हुई बैठक में नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व शहर के सभी थाना प्रभारी, दोनों बीडीओ व अंजुमन खुदाम के मिल्लत, कबीर सेवा संस्थान के सदस्यगण मौजूद थे।

अब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार,आपात बैठक का फैसला
अब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार,आपात बैठक का फैसला

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आपसी तालमेल को कोरोना से संदिग्ध शव के संस्कार में शमशान तक पहुंचाने में पदाधिकारियों, पुलिस के आपसी तालमेल में थोड़ी चूक के कारण लोगों का गुस्सा व कोरोना शव की आशंका देख शव के साथ जा रहे लोगों ने वाहन में ही पीपी किट उतार कर अपनी जान बचाई थी। लोगों के भय से बिन पीपी किट पहन शव का संस्कार किया गया था।

सेवादाता अपने स्तर पर लोगों को यह समझाया, यह कोरोना का शव नहीं है।  किसी तरह शमशान पहुंचे। इससे आहत कबीर सेवा संस्थान के कई सदस्यों ने आगे से इस तरह के सहयोग से अलग रहने का निर्णय ले लिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game, कई राउंड फायरिंग, दो Laborers killed

इसके बाद शनिवार की रात कोरोना पॉजिटिव शव पटना से आने के बाद मृतक के परिवार के सदस्य गढ़ा करने व गोरहा (शव जलाने की लकड़ी) के लिए भटकटे रहे। स्थानीय लोग रात (ab darbhanga prashashan karayega corona se mare) 12 बजे तक न गढ़ा करने और न गोरहा देने के लिए तैयार थे। नगर आयुक्त, एसडीओ सदर, बीडीओ, थाना प्रभारी के कहने पर भी लोग तैयार नही हुए।

अब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार, आपात बैठक का फैसलारात 12 बजे शांति समिति सदस्य नवीन सिन्हा, मो. उमर लहेरियासराय थाना के पुलिस कर्मी ने दूसरे जगह से गोरहा की व्यवस्था की। उसे शमसान में पहुंचाने में देरी हुई। सुबह 4 बजे शव में आग (ab darbhanga prashashan karayega corona se mare) लग पाई। बारिश के कारण संस्कार में बाधा हुई। मृतक के मात्र 5 परिजन, दोनो शांति समिति सदस्य दो पुलिसकर्मी पर ही गोरहा लाने से लेकर कच्चे रास्ते में शमसान तक पहुंचाने को मजबूर होना पड़ा। इस कारण देरी हुई।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Sitamarhi News | डकैतों का नया नुस्खा...मुझको पानी पिला दीजिए...डॉक्टर दंपती के हाथ-पैर बांध अहले सुबह 5 लाख की डकैती

डीएम डॉ.एसएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया। आगे (ab darbhanga prashashan karayega corona se mare) सरकारी स्तर पर कोरोना से मृत शव की अंत्येष्टि करने का निर्णय लिया। मृतक के परिजन ,संस्था,अन्य लोगों का इसमें सहयोग लिया जाएगा, लेकिन जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीना, डीएसपी अनोज कुमार, उपमहापौर बदरुजम्मा खान, (ab darbhanga prashashan karayega corona se mare) सिविल सर्जन, ज़िला स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की।अब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार, आपात बैठक का फैसलाअब दरभंगा प्रशासन कराएगा कोरोना से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार,आपात बैठक का फैसला

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें