Darbhanga News|NEET Result|Manigachi News| कामयाब अभिजीत की बड़ी जीत है जिस खुशी में मनीगाछी का संपूर्ण नेहरा आज झूम उठा है।…अभिजीत की शानदार सफलता और NEET में लहराता (Abhijeet of Darbhanga got success in NEET) उसकी कामयाबी का परचम…आज पूरे प्रखंड को जश्न में डूबो दिया है।
Darbhanga News|Manigachi News| NEET Result| होनहार चिकित्सक के होनहार बेटे अभिजीत भी अब बनेंगे बड़े नामचीन चिकित्सक
हो भी क्यों ना, होनहार चिकित्सक के होनहार बेटे अभिजीत भी अब बड़ा चिकित्सक बनने जा रहा है।अभिजीत ने दूसरी ही कोशिश में नीट में सफलता के द्वार खोल दिए। उसकी मेधावी क्षमता से आज संपूर्ण दरभंगा, मनीगाछी समेत नेहरा खुश है। परिजन उसकी कामयाबी पर इतरा रहे हैं। जहां,
Darbhanga News|Manigachi News| NEET Result| दंत चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार चौधरी, माता गृहिणी सरिता चौधरी के पुत्र अभिजीत को मिला 662 अंक
प्रखंड क्षेत्र के नेहरा गांव निवासी दंत चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार चौधरी एवं माता गृहिणी सरिता चौधरी के पुत्र अभिजीत कुमार ने नीट की परीक्षा में 662 अंक एवं ऑल इंडिया 19607 रैंक लाकर सफलता हासिल की है। अभिजीत को यह सफलता दूसरी प्रयास में मिली है।
Darbhanga News|Manigachi News| NEET Result| सफलता का श्रेय अपने दादा ईंदूकर चौधरी के साथ शिक्षक को
वह इस सफलता का श्रेय अपने दादा ईंदूकर चौधरी के साथ शिक्षक को दे रहे हैं। वे बताते हैं कि कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। लगातार की गई मेहनत ने रंग तह लाई है। अभिजीत की इस सफलता पर गांव की डॉ. रिंकू कुमारी, विजय राय सहित कई लोगों ने बधाई संग शुभकामनाएं दी हैं।