Darbhanga News|Jaley News| जाले में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां डूबने से बच्चे को एक फरिश्ते ने बचा लिया। बड़ी खबर जाले से है। यहां, भीषण हादसा हो गया है। डूबने से एक बच्चे को स्थानीय एक मजदूर ने बचा लिया। जहां, हादसा, रेवढ़ा पंचायत का है। यहां, वार्ड नौ निवासी मो. मुजफ्फर के आठ वर्षीय पुत्र हसन रेजा नहाने के दौरान डूब गया। मगर पहुंच गया एक फरिश्ता। फिर मौत के मुंह से बच्चे को बचाकर फिलहाल उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
Darbhanga News|Jaley News| हसन रेजा तालाब में नहाने गया था।
जानकारी के अनुसार, हसन रेजा तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह अचनाक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। उसे डूबता देख तालाब के किनारे घर में मजदूरी करते एक व्यक्ति की नजर उक्त डूबते बच्चे पर पड़ी। उक्त मजदूर ने शोर मचाते हुए दौड़ते हुए उस तालाब में प्रवेश कर उक्त बच्चे को निकाल लिया।
Darbhanga News|Jaley News| परिजन आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए
बच्चा के परिजन आनन फानन में उक्त बच्चा को लेकर रेफरल अस्पताल ले गए। वहां मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ.आकाश पटेल ने उक्त बच्चा की स्थिति चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।