दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारियों के तहत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यशाला (Training-cum-Evaluation Workshop) का आयोजन किया गया।
Darbhanga DM Kaushal Kumar की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला
यह कार्यशाला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं दक्षता (Transparency, Fairness & Efficiency) बनाए रखना सभी अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिली तकनीकी जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप
ऑनलाइन DoT प्रणाली,
क्लियरिंग सेशन,
तथा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से निर्वाचन कार्यों के सुदृढ़ क्रियान्वयन (Efficient Implementation) पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों एवं निर्वाचन कानूनों के तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया गया।
चुनाव को सफल बनाने का लक्ष्य
प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सक्षम बनाना है ताकि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को पूर्णतः पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण (Peaceful & Fair Election) में संपन्न करा सकें।
कार्यशाला में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।