back to top
11 अक्टूबर, 2024
spot_img

Darbhanga में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का ADM सलीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर किया भव्य आगाज़, 10 से 13 अक्टूबर तक चलेगा खेलों का महासंग्राम!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (आपदा) सलीम अख्तर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय उप समाहर्ता वृषभानु, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सर्व शिक्षा अभियान शिक्षा विभाग के संभाग प्रभारी मुश्ताक अहमद, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्रीमती चांदनी सिंह, तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से आशीष अमन एवं जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

दीप प्रज्वलन से हुई प्रतियोगिता की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई, जिससे प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन हुआ।

सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल द्वारा पुष्पगुच्छ, पाग, चादर एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर, बिरौल के शिक्षक केशव चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

मतदाता जागरूकता रैली ने खींचा ध्यान

कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली से हुई, जिसमें विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों के हाथों में “मतदान अवश्य करें” और “लोकतंत्र का मान, मतदान अभियान” जैसे प्रेरक स्लोगन लिखे तख्ते थे, जिनसे मतदाता जागरूकता का सशक्त संदेश गया।

यह रैली स्वीप कोषांग (Election Commission of India) के सहयोग से आयोजित की गई। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

यह भी पढ़ें:  चुनाव से पहले Darbhanga-Khagaria सीमा पर Police Alert; ग्रामीण एसपी आलोक ने किया Surprise Inspection, कहा — लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुख्य अतिथि सलीम अख्तर ने कहा

खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और जागरूकता का प्रतीक है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ भाग लें और दरभंगा का नाम राज्य स्तर पर रोशन करें।”

उन्होंने आगे कहा कि “शानदार आयोजन के लिए कर्मयोगी एवं समर्पित भाव से कार्य कर रहे जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल का मैं विशेष आभार प्रकट करता हूँ।

उनके संबोधन ने उपस्थित विद्यार्थियों और खिलाड़ियों में जोश भर दिया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

प्रतियोगिता का विस्तृत कार्यक्रम घोषित

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी। पहले दिन एथलेटिक्स, शतरंज, बैडमिंटन और बालक वर्ग का कबड्डी मैच आयोजित किया गया।

दूसरे दिन (11 अक्टूबर) बालक एवं बालिका वर्ग के हैंडबॉल, ताइक्वांडो, रग्बी और बालिका वर्ग के कबड्डी मुकाबले खेले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बेनीपुर-अलीनगर में नामांकन शुरू — पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा, दिनभर इंतजार करते रहे अधिकारी और कर्मी

आयोजन को सफल बनाने में कुमार अनुराग, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, सुप्रभात, जीनत परवीन एवं अन्य सहयोगी सदस्य सक्रिय रहे। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

पहले दिन के परिणाम और विजेता खिलाड़ी

टेबल टेनिस (अंडर-14 वर्ग) में डीएवी पब्लिक स्कूल के भास्कर भानु विजेता एवं एन.बी. इंग्लिश एकेडमी के वेद कुमार झा उपविजेता बने।

टेबल टेनिस (अंडर-17 बालिका वर्ग) में होली क्रॉस स्कूल की आशका झा प्रथम और दरभंगा पब्लिक स्कूल की जयश्री द्वितीय रहीं। टेबल टेनिस (अंडर-17 बालक वर्ग) में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के सिद्धांत वत्स ने प्रथम एवं सौरभ कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं टेबल टेनिस (अंडर-19 वर्ग) में दरभंगा पब्लिक स्कूल के जयेंद्र झा ने प्रथम और आर्यन कुमार यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

एथलेटिक्स में दिखा युवाओं का जोश

एथलेटिक्स में अंडर-14, 200 मीटर दौड़ में प्लस टू राजकीय मध्य विद्यालय अंदामा के नंद कुमार प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-19, 200 मीटर दौड़ में अल-होड़ा एकेडमी, कमतौल के आदित्य चौधरी विजेता बने।

अंडर-14, 100 मीटर दौड़ में जीसस एंड मेरी एकेडमी के मोहम्मद फुरकान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद (अंडर-19 वर्ग) में प्लस टू राज्य उच्च विद्यालय दरभंगा के वृंदा प्रसाद ठाकुर प्रथम तथा मैडोना प्राइमरी स्कूल के कौशल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में नामांकन शुरू होते ही DM — SSP का Surprise Inspection; व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का सख्त आदेश

वहीं 100 मीटर दौड़ (अंडर-19 वर्ग) में प्लस टू जेएमएस कमतौल के सत्यम कुमार प्रथम एवं प्लस टू राम जुलूस उच्च विद्यालय के अभिमन्यु कुमार द्वितीय रहे। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

निष्पक्ष निर्णय और सम्मान समारोह

विभिन्न खेलों में आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार दास, यशपाल कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, राजा बाबू एवं संजय कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

सभी निर्णायकों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रतियोगिता के समापन पर टेबल टेनिस के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल के कर-कमलों से किया गया, जिसके बाद उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।

खेल और जागरूकता का संगम

यह प्रतियोगिता केवल खेल प्रदर्शन का नहीं, बल्कि मतदाता जागरूकता और सामाजिक एकता का प्रतीक आयोजन भी है। दरभंगा जिला प्रशासन एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ऐसे कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में खेल भावना, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिल रहा है।

जरूर पढ़ें

पूर्वोत्तर भारत में नवजात शिशुओं की जान बचाने के लिए बड़ी पहल, 6th East Zone Neocon 2025 आज से पटना के होटल मौर्या में...

प्रभाष रंजन, दरभंगा। राष्ट्रीय नवजात शिशु फोरम (NNF) की बिहार शाखा के तत्वावधान में...

BIG NEWS @ Darbhanga नीम चौक पर मेयर की गाड़ी पास कराने को लेकर ‘ बवाल ‘, पूजा समिति सदस्य को जातिसूचक गाली देकर...

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नीम चौक के पास मेयर की गाड़ी...

Darbhanga के कमतौल में पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संभाला मोर्चा — SH 75 पर चला वाहन चेकिंग अभियान, ट्रिपल लोडिंग, DL...

आंचल कुमारी, कमतौल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी...

Darbhanga Police का एक्शन — RAID, 12 लीटर देशी चुलाई शराब, मौके से फरार हुए 3 तस्कर

आंचल कुमारी, कमतौल। राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला वार्ड चार स्थित दुर्गा मंदिर के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें