Darbhanga News| Vishal Paswan Murder Case| 3 फरार, चस्पा घर पर इश्तेहार| जहां, दरभंगा बेंता थाना क्षेत्र में हुए विशाल पासवान हत्याकांड के फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है।
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को एक निजी स्कूल (Advertisements pasted in the houses of 3 absconders in Vishal Paswan murder case in Darbhanga) के पास शाम के वक्त ड्यूटी से वापस लौट रहे विशाल की हत्या कर दी गई थी।
हत्या मामले में फरार चल रहे शंकर पासवान के पुत्र संतोष पासवान, अरुण पासवान के पुत्र अविनाश माल्या जो सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक के रहने वाले हैं| वहीं लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज के रहने वाले घनश्याम सिंह के पुत्र छोटू उर्फ दत्त के घर पर बृहस्पतिवार को इश्तेहार चिपकाया गया।
हालांकि घनश्याम सिंह के पुत्र छोटू उर्फ दत्ता का स्थाई निवास सुपौल बाजार में है। इश्तिहार चिपकाने के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि समय सीमा के अंदर यदि आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो उन लोगों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल 2024 को विशाल पासवान की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ दिन के बाद विजय पासवान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण पर किया था। वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।