Darbhanga News|देखें VIDEO | AISA Affiliated Students का मार्च, कहा-LNMU को देना होगा Central University Status, देखें VIDEO|
जहां, दरभंगा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, लना मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और (AISA’s response to giving Central University status to Darbhanga LNMU) जाम की समस्या से निदान को लेकर आइसा से जुड़े छात्रों नें दोनार चौक से नाका पांच तक आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला। जहां, नाका पांच पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। देखें VIDEO|
सभा का संचालन जयनारायण यादव नें किया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव मयंक यादव ने कहा, बिहार में उद्योग धंधे नहीं है। जूट मिल से लेकर चीनी मिलें बंद हैं। डालमियानगर, सिंदरी, बरौनी तमाम उद्योग बंद हो गए। अभी भी हिंदुस्तान के 11 राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा है तो बिहार को क्यों नही मिल सकता।
वहीं, एकबार फिर से आइसा संपूर्ण मिथिलांचल के आम आवाम के बीच जन अभियान चलाते हुए छात्र -छात्राओं को एकजुट करते हुए गोलबंद होने का आह्वान करता है, जिसका मकसद एक है कि हमें, हमारे मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग मजबूती से उठाया जा सकें।
प्रतिवाद मार्च में मौके पर सुभाष कुमार (कार्यालय प्रभारी),हमाद, जयनारायण, राजीव, परमोद, कृष्ण कुमार, गोलू, राजू समेत सैकड़ों छात्र मार्च में शामिल हुए।