back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

रेलयात्री कृपया ध्यान दें…यह ट्रेन Darbhanga से Ayodhya होते Delhi जाएगी…यही तो है Amrit Bharat Express

spot_img
spot_img
spot_img

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके बाद पहली बिहार के लिए ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली जाएगी। वहीं, दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से (Amrit Bharat Express will run from Darbhanga to Delhi via Ayodhya) बेंगलुरु जाएगी।

जानकारी के अनुसार,भारतीय रेल एक नई पहल करने जा रही है और वंदे भारत के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और सेमी हाई स्पीड वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा भी, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के महंगे किराए ने भारतीय रेल के इस आधुनिक प्रयोग को निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सफर मुश्किल बना दिया।

यह भी पढ़ें:  Supreme Court ने क्या कहा, स्तन पकड़ना, पायजामे की डोरी तोड़ना, बलात्कार है या नहीं?

देश की आम जनता की इसी जरूरत को देखते हुए  22 बोगियों वाली इस ट्रेन में AC कोच की बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल के हैं। लेकिन सुविधाएं वंदे भारत जैसी ही आधुनिक हैं। CCTV कैमरों से लैस ट्रेन की बोगियां अत्याधुनिक शौचालय, बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप (नल) के साथ गॉर्ड और मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम के इंतजाम इस नई ट्रेन में होंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Sanskrit University का Exam शेड्यूल जारी, नोट कर लीजिए Date और Subject की पूरी लिस्ट

वंदे भारत ट्रेन जैसी ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और सेमी हाई स्पीड अमृत भारत एक्प्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों से कम रखने की योजना है, ताकि देश की आम जनता रेलवे की आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सके। देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से शुरू होगी। इस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत माता सीता के जन्मस्थली से भगवान श्री राम की जन्मस्थली को जोड़ेगी। इस ट्रेन की शुरुआत की तारीख उस दिन रखी गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे।

यह भी पढ़ें:  Air India Express की नई Flight, अब Patna - Chennai Direct Flight 30 मार्च से शुरू, जानिए Flight Details

और उसी दिन देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होगी, जो दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगी। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा जिन दो अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे, उनमें से पहली बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली जाएगी। वहीं, दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें