इस घूसखोर घनकुबेर की कहानी गजबे है। मापी और बिल प्रोसेसिंग के बदले इतनी बड़ी कमाई। घर से बरामद: 63 लाख बैंक में, 60 लाख की संपत्ति, कार, स्कूटी और गहने। यह विकास उस तस्वीर के साथ जुड़ी है जो दरभंगा को देश से विदेशों तक जोड़ता है। मगर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पटना की टीम ने जिस तरीके दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन पर सहायक अभियंता कौशलेश कुमार को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, वह हैरतअंगेज है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पटना ने वायु सेवा स्टेशन दरभंगा (Air Force Station Darbhanga) से एक बड़ी कार्रवाई में MES के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को ₹50,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मजदूर बनकर घुसे अधिकारी, पकड़ा गया घूसखोर इंजीनियर
ACB टीम ने वेश बदलकर, मजदूरों की तरह एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश किया। कार्रवाई के दौरान इंजीनियर को सड़क निर्माण मापी और बिल भुगतान के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया। दूसरी टीम गेट पर मौजूद रही, लेकिन सिक्योरिटी इंचार्ज से बहस के बाद अंदर प्रवेश में मुश्किल आई।
CBI टीम के साथ हुई बदसलूकी, दर्ज हुई शिकायत
एयरफोर्स गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा CBI अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। CBI के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च स्तर पर भेजी जा रही है।
63 लाख कैश और 60 लाख की संपत्ति के कागजात बरामद
गिरफ्तारी के बाद छापेमारी में बड़ा खुलासा
ACB ने इंजीनियर कौशलेश कुमार के आवास (MES एरिया, एयरफोर्स स्टेशन, दरभंगा) पर छापा मारा। तलाशी में अलग-अलग बैंकों में 63,11,651 रुपये की जमा राशि का खुलासा हुआ। ₹60,19,018 मूल्य की दो संपत्तियों के दस्तावेज, एक हुंडई कार, एक स्कूटी, और कीमती आभूषण भी जब्त किए गए।
बिल भुगतान के एवज में मांगी गई थी घूस
एक संविदाकर्मी ने ACB को शिकायत दी थी कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बावजूद मापी और विपत्रों की स्वीकृति के लिए ₹50,000 की रिश्वत मांगी जा रही है। जांच के बाद ACB ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
CBI और ACB का संयुक्त ऑपरेशन, जांच जारी
यह कार्रवाई MES (Military Engineering Services) में हो रहे व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार है। ACB की टीम अब आरोपी के बैंक ट्रांजैक्शन और संपत्तियों की जांच कर रही है। जल्द ही अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर पूछताछ और गिरफ्तारी हो सकती है।