
बेनीपुर में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में 30 जून को प्रखंड क्षेत्र के तरौनी गांव में जन कवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय परिसर में जन कवि का जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाई जायगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।@सतीश झा, बेनीपुर-दरभंगा, देशज टाइम्स।
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा ले रहे लगातार जायजा
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा तरौनी गांव जनकवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय पर पहुंचकर तैयारी का विस्तृत जायजा लिया एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई और कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला कला व सांस्कृतिक पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया
इस संबंध में जिला कला व सांस्कृतिक पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि तरौनी गांव में जन कवि बाबा नागार्जुन जयंती समारोह में जिला एवं प्रदेश के नामचीन साहित्यकार कवि एवं कलाकार का जमावड़ा होने जा रही है।
प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी
प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है । ज्ञात हो कि जन कवि बाबा नागार्जुन के जयंती समारोह को विगत2023 से सरकार द्वारा राजकीय समारोह का दर्जा दिए जाने के बाद बाबा नागार्जुन के जन्मस्थली तरौनी अवस्थित उनके नाम स्थापित पुस्तकालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच सजने जा रही है।
प्रथम चरण में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी
इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार उक्त विभाग द्वारा भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में चरणबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रथम चरण में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी, दिन के 11:00 बजे बाबा के स्मारक पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
लोक संस्कृति का दिखेगा विहंगम दृश्य
इसमें जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सायं 6:00 बजे सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं गंगा आरती ज्योतिष तलाब में, संध्या 7ः00 बजे से अपराजिता सत्र, महिला कावयित्रियां सम्मेलन एवं लोक सांस्कृति समारोह सम्मान कार्यक्रम होगा।
भव्य पंडाल एवं रंग बिरंगे रोशनियों से सजाया
इस कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं। पुस्तकालय एवं स्मारक को रंग रोगन के साथ फूल पत्तियों से सजाया गया है।कार्यक्रम स्थल को भव्य पंडाल एवं रंग बिरंगे रोशनियों से सजाया गया है जो अपने आप में किसी उत्सव महोत्सव की छटा बिखेर रही है।