
कानून-व्यवस्था, त्योहार, और प्रशासनिक सख्ती के बीच अफवाह फैलाने वालों से सावधान! मुहर्रम पर दरभंगा में रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा। मोहर्रम से पहले केवटी में अलर्ट! प्रशासन ने कहा- अफवाह और गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई। प्रशासन ने साफ कहा – माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर। – हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर@केवटी-दरभंगा,देशज टाइम्स
मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में, केवटी में हुई शांति समिति की बैठक
केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को केवटी थाना परिसर में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ शुभेन्द्र सुमन और सीओ भास्कर मंडल ने की
बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन एवं अंचलाधिकारी (सीओ) भास्कर कुमार मंडल ने की। मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार, अन्य पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
शांति और सौहार्द से मुहर्रम मनाने की अपील
अधिकारियों ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। शराब माफिया, अफवाह फैलाने वाले और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। जनता से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
पुलिस करेगी लगातार क्षेत्र भ्रमण
प्रशासन द्वारा पुलिस को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुहर्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर फोर्स की तैनाती भी की जाएगी।