PM Narendra Modi के Madhubani आने से पहले…ATS का Darbhanga Railway Station पर Action, Alert, Security और Excitement। PM के Madhubani आने से पहले…ATS TEAM का Darbhanga Railway Station पर Security Parameter@High Alert | @प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
Video “सच कहूं तो मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं …” — RJD नेता मनोज झा
View this post on Instagram
24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम से पहले दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ATS की टीम पहुंची। मंगलवार को टीम ने मॉक ड्रिल किया। सुरक्षा जांच करते हुए कई आवश्यक प्वाइंट पर डिस्कस किए।
ATS टीम ने RPF और GRP के साथ मिलकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित मधुबनी दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में 22 अप्रैल 2025 को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ATS टीम ने RPF और GRP के साथ मिलकर मॉक ड्रिल और व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया।
सुरक्षा के मद्देनजर किया गया मॉक ड्रिल
दरभंगा स्टेशन पर संभावित खतरे से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास (Mock Drill) किया गया।
इस मॉक ड्रिल में यात्रियों और रेलवे कर्मियों को भी शामिल किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की भी सहायता ली गई।
संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच
प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्सल एरिया में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
संदिग्ध सामानों की स्कैनिंग और मैन्युअल जांच की गई।
यात्रियों के सामान और पहचान पत्रों की भी गहन जांच की गई।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट
मधुबनी में प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
रेल और सड़क मार्ग से आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए लगातार संवेदनशील स्थानों की निगरानी कर रही हैं।
ATS, RPF, GRP के संयुक्त प्रयास से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दरभंगा समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। ATS, RPF और GRP के संयुक्त प्रयास से दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा मजबूत की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। यात्रियों से भी सहयोग करने और सतर्क रहने की अपील की गई है। (रिपोर्ट: प्रभास रंजन, देशज टाइम्स संवाददाता, दरभंगा)