back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

बेनीपुर में पथराव,मारपीट,24 जख्मी,चहारदीवारी ध्वस्त,चौकीदार गिरफ्तार, बिरौल में 6 DJ जब्त

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपुर में होली का पर्व शांतिपूर्ण रहा मगर बहेड़ा थाना क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं में होली की हुड़दंग भी दिखी। इसमें  दो दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए। इधर, शराब पीने में बहेड़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने एक चौकीदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार होली पर स्वयं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चौगमा गांव के चौकीदार घनश्याम तांती को कार्य में लापरवाही व शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार होली के हुड़दंग में घायलों में हाबीभौआर के अशोक साह, विनोद साह,अतिश कुमार, निरंजन चौधरी, नरेश चौधरी,कंन्थूडीह के गौतम मिश्र,मझौड़ा के राम बाबू ठाकुर, सत्य देव ठाकुर, बेनीपुर के कन्हैया शर्मा को लोगों ने बहेड़ा पीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया । जहां प्राथमिक ईलाज कर गंभीर रुप से घायल हाबीभौआर के नरेश चौधरी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहीं बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल मेंअंटौर के मनीष कुमार,राजा कुमार बेनीपुर के बंटी कुमार दाथ के रमणजी सहनी,घोंघिया के नीरज कुमार, अंजु लाभ बेलौन के श्याम बिहारी महिनाम दीपाटोल के संतोष कुमार, विमला देवी, पुनम देवी, विपिन कुमार,रमौली के विनोद राम माधोपुर के विपेन्दर यादव,व हरसिंहपुर के युगेश्वर सहनी,वसंत सहनी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
महिनाम गांव में दो गुटों में मारपीट व रोड़ेबाजी जमकर हुई। इसमें लाल कांत महतो,आशा देवी, राजेश महतो,विनोद राम,त्रिलोचन राम घायल हो गये इन लोगों को भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराए गए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने देशज टाइम्स को बताया,महिनाम गांव में मारपीट के घटना में राम प्रशाद महतो के आवेदन पर शंभु झा, ललन झा, आमोद मिश्र, चंद्र कांत झा, बौका झा, सुभाष झा व ब्रम्हा नंद झा को आरोपित किया गया है।
गंभीर स्थिति को देखते हुए आमोद मिश्र व ब्रम्हा नंद झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं,किसी अज्ञात वाहन के चालक की ओर से  संतुलन अनियंत्रित होने से नवादा मध्य विद्यालय की चाहरदीवारी में  ठोकर मार दिया गया। इसमें  विद्यालय के चाहरदीवारी ध्वस्त हो गया। बेनीपुर में पथराव,मारपीट,24 जख्मी,चहारदीवारी ध्वस्त,चौकीदार गिरफ्तार, बिरौल में 6 DJ जब्त

यह भी पढ़िए
आधा दर्जन डीजे जब्त

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो।  प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन व रंग गुलाल के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान सुपौल बाजार,अफजला, बेंक, बलिया, रामनगर सहित अन्य इलाकों में लोग आपस में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए तथा घर में बने पुआ पकवान खा कर होली का आनंद उठाया। इसके बाद लोगों ने जगह जगह टोली बना कर विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरे इस दौरान मोहल्लावासियों ने उन टोलियों का स्वागत गुलाल से किया।
प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया था। प्रतिबंधित करने के बाद भी बजाए जा रहे आधे दर्जन डीजे साउंड सिस्टम को भी पुलिस ने जब्त कर थाना ले गई। दूसरी ओर, पोखराम पंचायत में होली बुधवार को मनाया गया। इससे पूर्व बीते सोमवार को दर्जनों जगहों पर होली मिलन समारोह मनाया गया। बेनीपुर में पथराव,मारपीट,24 जख्मी,चहारदीवारी ध्वस्त,चौकीदार गिरफ्तार, बिरौल में 6 DJ जब्त
यह भी पढ़ें:  Samastipur Medical College में जल्द शुरू होंगे Gynecology और Surgery Departments | Darbhanga Commissioner Kaushal Kishore ने कहा – जल्द शुरू हो इलाज

जरूर पढ़ें

एक गांव, तीन वारदातें! कमतौल में उधारी से लेकर, मारपीट- चोरी तक – थाने में केस की बौछार– CCTV में दिखा कुछ?

कमतौल में मारपीट और तोड़फोड़! अमना ने दर्ज कराया 9 लोगों पर केस। उधार...

10वीं/12वीं+ITI वालों के लिए DARBHANGA में सीधी नौकरी! 14 जुलाई को लगेगा मेगा जॉब कैंप – 100 पद खाली, सैलरी ₹18,000 +PF +मेडिकल

दरभंगा में 14 जुलाई को सरकारी जॉब कैंप! 100 पदों पर भर्ती, फ्री में...

Darbhanga हवाई अड्डा को जल्द International Airport बनाने के लिए 4 Top Priority Points पर काम तेज

दरभंगा हवाई अड्डा जल्द बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट? डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश,दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें