बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस शराब बरामदगी के मामले में एक बार पुनः बड़ी सफलता हासिल की है। 649 कार्टन विदेशी शराब से लदे ट्रक के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बहेड़ा पुलिस की टीम होंगी पुरस्कृत : एसएसपी बाबूराम

बहेड़ा थाना परिसर में जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक बाबूराम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहेरी थाना अंतर्गत बघनोची गांव के निरंजन यादव जो आदतन शराब के कारोबारी हैं उनका ट्रक संख्या आर जे 19 जी बी 3361 से विदेशी शराब भरकर लाए जाने की गुप्त सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को प्राप्त हुई।
बहेड़ा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम के नेतृत्व में उक्त ट्रक को रेकी करते हुए बहेरा बाजार में ही ट्रक जब्त करने में सफलता प्राप्त की और ट्रक पर से कूद कर भागने के प्रयास में निरंजन यादव के मुंशी सह मैनेजर तेज नारायण मंडल एवं ट्रक के चालक सह मालिक जो राजस्थान जोधपुर के निवासी हैं साही राम बिश्नोई को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
चलाएंगें स्पीडी ट्रायल : एसएसपी बाबूराम
इन लोगों की निशानदेही पर आठ और लोगों को बोलेरो के साथ रिंकी पासवान करहरी, फूल मंडल बघनोची, दिनेश मंडल बघनोची, नूनू यादव व दिनेश मंडल, विजय यादव फरदाहा, रोहित कुमार माऊ बेहट, ललित कुमार ब्रह्मपुर, दिलीप मंडल बरहमपुर को गिरफ्तार किया गया।
वहीं ट्रक का लाइनर का काम कर रहे श्रवण झा, अनिल यादव एवं बम बम झा भागने में सफल रहे। गिरफ्तार लोगों के पास से 5 मोबाइल जिसमें शराब के लेनदेन से संबंधित रुपए का आदान-प्रदान के भी सबूत मिले हैं।
साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस एवं आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक का ट्रांसपोर्ट से फर्जी कागजात बनाया गया था जो मूंगफली लेकर बीकानेर से देवघर जाने का था। लेकिन वास्तविकता यह है कि सापला हरियाणा से चलकर सकरी एवं बहेड़ी तक जाना था।
साथ ही 5773 लीटर इंपिरियल ब्लू ,रॉयल स्टाइल एवं मैकडॉवेल ब्रांड के विदेशी शराब में प्रयुक्त बीआर 01 पीजी 3147 नंबर की बोलेरो एवं एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। श्री राम ने बताया कि थाना निरीक्षक पवन कुमार सिंह को निरंजन यादव, श्रवण झा, बंम बंम झा, अनिल यादव एवं तेज नारायण मंडल के अपराधिक इतिहास का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी बाबूराम ने बताया
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि आदतन शराब व्यवसाय से जुड़े अभियुक्तों की संपत्ति को आत्मसात करने के साथ-साथ सबों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी।

साथ ही छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले 3 माह के दौरान बहेड़ा थाना पुलिस ने सरकार के शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में बेहतर काम किया है जिनका मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कृत की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.