बेनीपुर। बाबा विनोद दास आश्रम (Baba Vinod Das Ashram of Benipur) बेनीपुर में आज 3 गरीब परिवार के बच्चों का वैदिक रीति से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस दौरान बाबा विनोद दास ने बताया कि पिछले 4 सालों से दर्जनों गरीब परिवार के मैथिल ब्राह्मण बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाता रहा है।

इसमें आज संपन्न हो रहे इस यज्ञोपवीत संस्कार में बिरौल प्रखंड अंतर्गत परड़ी पंचायत के बरैडी गांव के मैथिली शरण झा, मनमोहन झा एवं मुरली मनोहर झा का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आश्रम की ओर से किया गया।
इस अवसर पर श्री-श्री कौशल किशोर दास, मौनी बाबा,महामंडलेश्वर श्री-श्री 108 बाबा अवध किशोर दास जी महाराज एवं राम ललित दास यज्ञोपवीत संस्कार के साक्षी बने।
उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ तीनों बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न करवाया। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग पहुंचकर तीनों बच्चों को शुभ आशीष दिया।


इस सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम की क्षेत्र में प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में काफी प्रशंसा दिख रहा है लोग संत विनोद दास के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साधन हीन परिवार के बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार के लिए अब कहीं दूसरे आश्रम का शरण नहीं लेना पड़ेगा अपने ही स्थानीय स्तर पर इसी यज्ञोपवीत संस्कार की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में मिथिला क्षेत्र में यज्ञोपवीत संस्कार भी धीरे धीरे स्टेटस सिंबल का स्वरूप पकड़ने जा रही थी । जिसमें लोग खुले मन से अंधाधुंध खर्च कर अपने आप को बड़े गौरवान्वित समझते थे। वहीं दूसरी ओर इस तरह के पौराणिक विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार किए जाने की क्षेत्र में चतुर्दिश चर्चा का विषय बना हुआ है।
You must be logged in to post a comment.