बेनीपुर। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मातहत कर्मियों की बैठक आयोजित कर वित्तीय वर्ष 20 21- 22 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अविलंब योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसके लिए वार्ड वाइज समय और स्थान निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए सभी वार्डों में यह सूचना प्रसारित कर देने का निर्देश दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि चयनित लाभुक 3 दिनों के अंदर आवास निर्माण से संबंधित भूमि का संचित कागजात कार्यालय में जमा कर दें। जिससे कि स-समय उनका भवन निर्माण के लिए निरीक्षण एवं अग्रिम का भुगतान किया जा सके। अन्यथा सबों को प्रत्यर्पित कर दी जाएगी।
इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि 1957 लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित है। जिन्हें की अभी तक लाभ नहीं पहुंच सका है उनके लिए अपने ही वार्ड में तिथि और समय निर्धारित कर दी गई है जो अपना कागजात जमा करें अन्यथा उनके नाम को प्रत्यर्पित कर दी जाएगी ।