बेनीपुर। अखिल भारतीय किसान सभा एंव अखिल भारतीय किसान कोंन्सिल के आह्वान पर किसान संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय (Benipur Sub-Divisional Headquarters) पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नरेश राय ने की। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने पुतला लेकर अनुमंडल गेट से लेकर प्रखंड अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करते किया।
पुनः अनुमंडल गेट पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान शैलेन्द्र मोहन ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। किसान आंदोलन में शहीद किसानों को मुआवजा देने की मांग किया। तथा गरीब गुरबा लोगों के बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की।
वहीं रामधनी झा ने कहा कि लखीमपुर खीड़ी घटना करवाने वाले केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दोषी को जल्द सजा देने कि बात कही तथा किसानों को हो रहे यूरिया खाद कि किल्लत दूर करने की बात कही ।
साथ-साथ अविलंब यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए सस्ते दामों पर यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराने कि बात कही। इस अवसर पर राम नाथ पासवान,लाल बिहारी भगत, रबीन्द्र झा,सुर्य नारायण यादव,बादल दास, शोभा देवी, सुकमारी देवी, जीवछ पंडित, सत्य नारायण पासवान, मिथिलेश चौपाल, किसी देवी, कुरेदा खारुन, प्रयाग चौपाल सहित दर्जनों लोग पुतला दहन में उपस्थित थे।