बेनीपुर। कृतज्ञ राष्ट्र ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें अनुमंडल, प्रखंड, अंचल एवं नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा सहित सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बड़ाह नाथ अवस्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।