केवटी,देशज टाइम्स। रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव में रविवार की शाम गांव से ही चोरी गई साइकिल के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि गांव के सड़क के किनारे खड़ी एक साइकिल को चोरों ने वहां से चोरी कर ली। खोजबीन के क्रम एक युवक को चोरी गई साइकिल के साथ जाते देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने रैयाम थाने की पुलिस को सूचना कर बुलाया और युवक को सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में युवक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम दुर्गा नन्द यादव पिता का नाम संतोष यादव धर नयागांव बताया।
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।