Prabhas Ranjan। Darbhanga News। खैरा में भूमि विवाद (Big disturbance in land dispute in Khaira of Darbhanga) में बड़ा फसाद हुआ है। चले लाठी,डंडे, लोहे की रॉड, रिसे खून, पिलर (Sticks, rods, blood seeped, pillars uprooted) उखाड़ फेंका।
पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में जमीनी विवाद
जानकारी के अनुसार, (land dispute ।DeshajTimes.Com) बहादुरपुर के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में जमीनी विवाद में बड़ा फसाद हो गया। दो पक्ष भिड़ गए। जमीन पर गाड़े गए पिलर को एक पक्ष ने उखाड़ फेंका। उपर से जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया।
इस हमले में प्रमोद कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। गंभीरावस्था में उन्हें तत्काल लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से मिली रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोद कुमार सिंह का सिर फट गया। उनका इलाज चल रहा है।
तत्काल पुलिस एक्शन में आ गई। अस्पताल में ही प्रमोद कुमार सिंह का बयान लिया
जानकारी के अनुसार, तत्काल पुलिस एक्शन में आ गई। अस्पताल में ही प्रमोद कुमार सिंह का बयान लिया गया है। अपने बयान में उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह अपनी जमीन पर पिलर दे रहे थे।
इसी दौरान बगल के अनिल कुमार सिंह ने पिलर को उखाड़कर फेंक दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अनिल सिंह समेत उनके कई समर्थकों ने उनपर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं उनके परिवार के लोगों के साथ भी लाठी-डंडा व लोहे के रॉड से मारपीट की गई है।
पतोर थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया
उन्होंने अरुण सिंह, उनकी पत्नी अंजली देवी, अनिल सिंह, उसकी पत्नी पुनीता देवी, बेटी जूही कुमार सिंह, सुधीर सिंह व उनकी पत्नी बेबी देवी, गुड्डी देवी, नितेश सिंह व युवराज सिंह को नामजद किया है। इस संबंध में पतोर थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि घायल के फर्द बयान के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।