
दरभंगा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा कोर्ट में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां, सिंहवाड़ा-सिमरी के दो आरोपी रंजीत महतो और मिथिलेश महतो को दरभंगा न्यायालय से घसीटते सादे लिवास में पहुंची (Big incident in Darbhanga court) पुलिस ले गई।
इससे स्थानीय अधिवक्ताओं में उबाल है। वहीं, इस अमानवीय कृत के विरोध में पांच पुलिसकर्मियों पर सिपाही राहुल कुमार, विपिन कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुरज कुमार और अनिल कुमार मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति और जनजाति के एक मामले में पूर्व से समर्पित जमानत याचिका में न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई शुरू की। मौके पर उपस्थित होने आए नौ आरोपी में से दो आरोपी रंजीत महतो और मिथिलेश महतो को सादे लिबास में पहुंचे पांच लोगों ने जबरन पकड़ कर ले गए। बाद में बताया गया कि सभी पुलिसकर्मी थे। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिवक्ताओं में गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी दोनों रंजीत और मिथिलेश ने इसका जमकर विरोध किया। मगर, अपने को पुलिसकर्मी बताने वाले सादे लिवास में पहुंचे इन पांचों व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए न्यायालय प्रांगण से घसीटते दोनों को अपने साथ ले गए।
इस घटना से मौजूद हर किसी को आक्रोशित कर दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। वहीं, आरोपी को न्यायालय में समर्पण करने वाले को कथित पुलिस की ओर से न्यायालय में आत्मसमर्पण से रोकने और उन्हें घसीटते ले जाने को गैरकानूनी हरकत बताते हुए इसकी घोर निंदा की गई।
कानून विशेषज्ञ अधिवक्ताओं ने तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की वकालत की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी इस आशय का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं, सिमरी थाना के कंसी गांव के कृष्णा महतो ने बुधवार को कोर्ट प्रांगण से जबरन मिथिलेश महतो और रंजीत महतो को पकड़कर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सीजेएम की अदालत में एक आपराधिक मामला दाखिल कराया है।
जानकाी के अनुसार, सिमरी थाना कांड संख्या 249/ 21 में सदैह न्यायालय में मौजूद हुए सात आरोपियों को स्पेशल जज हमवीर सिंह बघेल ने जमानत की सुविधा प्रदान किया। वहीं, आरोपियों के अधिकृत अधिवक्ता ने न्यायाधीश को लिखित रूप से सूचित किया कि सिमरी थाना के उक्त मामले में 7 फरवरी 2022 को 9 आरोपियों की ओर से समर्पण सह जमानत याचिका दाखिल की गई थी।
नौ फरवरी को सभी नौ आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होना था। बुधवार को दिन के करीब बारह बजे सदेह हाजिर होने आए नौ में से दो आरोपी रंजीत महतो और मिथिलेश महतो को पुलिस पकड़ कर ले गई। हद यह कि इन्हें, बिना वारंट और बिना कोर्ट आदेश के ही पकड़ कर ले गई। इससे कानून विशेषज्ञ इस पुलिस कृत को जधन्य अपराध करार दिया है।
मुदैई महतो का कहना है
कि अदालत में समर्पण करने आए नौ व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों को कोर्ट में समर्पण करने से पूर्व ही गाली गलौज, मारपीट करते हुए घसीट कर ले जाया गया। कोर्ट प्रांगण में सादे लिबास में आकर आपराधिक वारदात करने वाले सिपाही राहुल कुमार, विपिन कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुरज कुमार और अनिल कुमार के विरुद्ध मामला दाखिल किया है।