कुशेश्वरस्थान पूर्वी (Kusheshwarsthan East) —पंचायत फंड में बड़ा घोटाला: बिना टेंडर 17 लाख का भुगतान…मुखिया और सचिव पर FIR
पंचायत फंड में बड़ा घोटाला: उजुआ सिमरटोका के मुखिया और सचिव पर FIR, 21 लाख से अधिक की अनियमितता
उजुआ सिमरटोका पंचायत के मुखिया भज्जू महतो उर्फ रमेश महतो और पंचायत सचिव दिनेश कुमार चौधरी के खिलाफ पंचायत योजनाओं (Panchayat Fund Misuse) में गंभीर अनियमितताओं को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) की गई है। यह कार्रवाई बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु के लिखित आवेदन पर की गई है।
पंचायत निधि का दुरुपयोग: बेटे के खाते में राशि का ट्रांसफर
12 शौचालय निर्माण (Toilet Construction) और अन्य योजनाओं की राशि मुखिया ने अपने बेटे बिपिन महतो (Mahato Traders) के खाते में ट्रांसफर की। बीडीओ की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि मुखिया ने कुछ अन्य योजनाओं की राशि अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी स्थानांतरित की।
बिना टेंडर 17 लाख का भुगतान, कुल उठाव 21 लाख से अधिक
चार योजनाओं के अंतर्गत बिना टेंडर प्रक्रिया के 17,47,900 रुपये का भुगतान किया गया। कुल मिलाकर लगभग ₹21,58,876 की राशि निकासी की गई, जो बिहार वित्त नियमावली (Bihar Finance Rules) का सीधा उल्लंघन है।
लोक शिकायत पर हुई कार्रवाई, अपर समाहर्ता ने दिए थे निर्देश
कोदरा गांव के निवासी बाल्मीकि यादव द्वारा दर्ज की गई लोक शिकायत के आधार पर प्रथम अपीलीय प्राधिकार (First Appellate Authority) एवं अपर समाहर्ता दरभंगा द्वारा आदेश पारित हुआ। इसमें:
मुखिया व सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने,
नीलाम पत्र वाद के तहत राशि की वसूली,
तथा सचिव पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया गया।
थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने कहा, होगी सख्त कार्रवाई
थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद अभियुक्तों पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।