सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव ने कहा, जिप सदस्य जमाल अतहर रूमी की मौत के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, उनके विरुद्ध जबतक कार्रवाई नहीं की जाती है वे दरभंगा में ही रहेंगे।

मौके पर कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंन कहा कि बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आशंका जताई, बिहार की स्थिति चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा भयावह हो सकती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोग सड़क पर रहने को विवश हैं। कोरोना के बाद बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे लोगों का सूरतेहाल यह है कि सरकार और सरकारी तंत्र के पास इनका हाल जानने की फुर्सत तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वे इस सड़क से गुजर रहे थे, तो बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा देखकर उनसे रहा नहीं गया। (Bihar global hotspot of corona)
लिहाजा वहां रूक कर लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया। तेजस्वी ने कहा कि वे बार-बार सरकार को अगाह कर रहे हैं, लेकिन सरकार को सुनने की फुर्सत नहीं है। राज्य में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं। दरभंगा के बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत के अलावे कई मंत्री, डॉक्टर, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है। (Bihar global hotspot of corona)
उन्होंने कहा, एनएमसीएच के अधीक्षक को सच बोलने की वजह से हटा दिया गया। इसी तरह पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे संजय कुमार का भी तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इसी तरह संवेदनहीन बनी रही, तो बिहार के कोरोना का ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। (Bihar global hotspot of corona)
You must be logged in to post a comment.