back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा में बोले तेजस्वी, जमाल अतहर की मौत के जिम्मेदार पर कार्रवाई के बाद ही यहां से जाएंगें

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव ने कहा, जिप सदस्य जमाल अतहर रूमी की मौत के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, उनके विरुद्ध जबतक कार्रवाई नहीं की जाती है वे दरभंगा में ही रहेंगे।

 जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता जमाल अतहर रुमी की पिछले दिनों डीएमसीएच में हुई संदिगध मौत पर उनके परिजनों से मिलने बुधवार को दरभंगा के बिरदीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव काफी आक्रोशित दिखे। (Bihar global hotspot of corona)दरभंगा में बोले तेजस्वी, जमाल अतहर की मौत के जिम्मेदार पर कार्रवाई के बाद ही यहां से जाएंगें
मौके से ही उन्होंने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगा कर जल्द कारवाई की मांग की। साथ ही इस दौरान उन्होंने मृत नेता के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जब तक कारवाई नही होगी, तब तक वो दरभंगा से वापस पटना नहीं जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं। बुधवार को मधुबनी जाने के क्रम में वे कुछ देर के लिए दरभंगा में रुके। इस दौरान उन्होंने एनएच-57 से गुजरते हुए बिजली गांव के निकट सड़क पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन बांटा।

मौके पर कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंन कहा कि बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आशंका जताई, बिहार की स्थिति चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा भयावह हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  BJP का सबसे बड़ा चुनावी दांव Maithili Thakur, Darbhanga के अलीनगर से बनीं उम्मीदवार, Buxar से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट, पढ़िए
(Bihar global hotspot of corona)

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोग सड़क पर रहने को विवश हैं। कोरोना के बाद बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे लोगों का सूरतेहाल यह है कि सरकार और सरकारी तंत्र के पास इनका हाल जानने की फुर्सत तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वे इस सड़क से गुजर रहे थे, तो बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा देखकर उनसे रहा नहीं गया। (Bihar global hotspot of corona)

लिहाजा वहां रूक कर लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया। तेजस्वी ने कहा कि वे बार-बार सरकार को अगाह कर रहे हैं, लेकिन सरकार को सुनने की फुर्सत नहीं है। राज्य में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं। दरभंगा के बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत के अलावे कई मंत्री, डॉक्टर, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है। (Bihar global hotspot of corona)

यह भी पढ़ें:  Power Cut In Darbhanga: दरभंगा के इन इलाकों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बाधित, जानें कब-कहां रहेगी कटौती?

उन्होंने कहा, एनएमसीएच के अधीक्षक को सच बोलने की वजह से हटा दिया गया। इसी तरह पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे संजय कुमार का भी तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इसी तरह संवेदनहीन बनी रही, तो बिहार के कोरोना का ग्लोबल हॉट स्पॉट बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। (Bihar global hotspot of corona)Image

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें