दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, ट्रेन का टैंक लीक हो गया। गाजियाबाद से अलीगढ़ तक डीजल रिसता रहा। ट्रेन अलीगढ़ आउटर पहुंची, तब जाकर लोको पायलट को पता चला।अगर समय पर ट्रेन नहीं रुकती, तो हो सकता था बड़ा धमाका या पटरी से उतरने का खतरा!
Bihar Sampark Kranti Express में बड़ा हादसा टला: गाजियाबाद में ड्रिल मशीन टकराई, डीजल टैंक से भारी रिसाव
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के दौरान एक भारी ड्रिल मशीन ट्रेन के इंजन की पावर कार के डीजल टैंक में घुस गई, जिससे डीजल का तेज रिसाव शुरू हो गया।
मरम्मत साइट से छिटकी ड्रिल मशीन ने मचाई अफरा-तफरी
गाजियाबाद रेलवे यार्ड में मरम्मत कार्य चल रहा था। लंच ब्रेक के दौरान ड्रिल मशीन ट्रैक पर फिसल गई। ट्रेन के आते ही मशीन डीजल टैंक में जा घुसी, जिससे भारी रिसाव शुरू हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ठेकेदार बृजेश की मशीन थी, जो अनुपस्थित था, काम धर्मपाल मुंशी कर रहा था।
अलीगढ़ आउटर पर चला पता, समय रहते रोकी गई ट्रेन
लोको पायलट के.एन. शुक्ला को अलीगढ़ आउटर पर डीजल रिसाव का अंदाजा हुआ। ट्रेन को तत्काल रोका गया, लगभग दो घंटे तक ऑपरेशन चला।अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर डीजल टैंक को खाली किया गया, फिर शाम 5 बजे ट्रेन रवाना हुई।
यदि समय पर ट्रेन न रुकती, हो सकती थी भारी दुर्घटना
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ड्रिल मशीन ट्रेन के पहियों के नीचे आ जाती, तो ट्रेन पलट सकती थी। यह रेलवे की गंभीर लापरवाही का मामला है। आरपीएफ ने ड्रिल मशीन को जब्त कर लिया है, जांच जारी है।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल, जांच शुरू
यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ठेकेदार की गैरमौजूदगी में चल रहा काम, मशीन के नियंत्रण में न रहने से यह स्थिति बनी। रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी घटना की जांच की जा रही है।