दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगा 1 मई को ये काम, ये नहीं मिलेंगी…? वजह जानकर आप भी कहेंगे यह तो भले के लिए ही हो रहा। जय दरभंगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किए जा रहे 11KV लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण 1 मई को सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक दरभंगा के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दरभंगा में एक मई को करीब ग्यारह मोहल्लों में बिजली नहीं आएगी।
विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 08:00 बजे से 09:00 बजे पूर्वाहन तक 33/11kv पंडासराय पीएसएस प से निकलने वाली 11 KV बलभद्रपुर और 11 kV रेलवे फीडर में 11 kv लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किया जाएगा। इसको लेकर इन दोनों फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा।
प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बलभद्रपुर, एनपी मिश्रा चौक, लक्ष्मीपुर, सेंट टेरेसा स्कूल, पोखरिया स्कूल, शिव सागर मोहल्ला, लहेरियासराय पोस्ट ऑफीस, कबीलपुर, डरहार, गोविंदपुर, राय साहब पोखर आदि शामिल है।