दरभंगा के बिरौल में भीषण बाइक टक्कर! बिरौल में आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, दरभंगा-सहरसा मुख्य पथ पर दर्दनाक हादसा!बिरौल कोठीपुल के पास भिड़ी बाइक्स! चीख-पुकार मच गई! 5 लोग गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुंची पुलिस। सभी को डीएमसीएच रेफर – देखिए किसकी हालत है नाजुक– देखिए कौन-कौन@बिरौल (दरभंगा), देशज टाइम्स
Bullet Points):बिरौल में 2 बाइकों की सीधी टक्कर
बिरौल में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर। 5 लोग गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच रेफर। स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना। दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त, जांच जारी। घायलों में सहरसा व दरभंगा जिले के लोग शामिल।@बिरौल (दरभंगा), देशज टाइम्स
दरभंगा: बिरौल में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल | Bihar Road Accident News
बिरौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के बिरौल कोठीपुल-सहरसा गंडोल मुख्य पथ पर स्थित बलरा गांव के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बिरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच (Darbhanga Medical College & Hospital) रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान और पता विवरण
पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है। इसमें सरवन कुमार, 26 वर्ष, नवहट्टा गांव, जिला सहरसा, विजय कुमार, 17 वर्ष, नवहट्टा गांव, जिला सहरसा, मिथलेश सद्दा, 30 वर्ष, रजवा गांव, दरभंगा, रामजपू सद्दा, 50 वर्ष, तालीपुर गांव, दरभंगा, शुभकांत यादव, 27 वर्ष, अमाही गांव, दरभंगा शामिल हैं।
पुलिस ने जब्त की दुर्घटनाग्रस्त बाइक्स
बिरौल थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।