बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की अनुमंंडल स्तरीय बैठक मजरगाही गांव स्थित स्व. धीरेंद्र मिश्र के आवासीय परिसर में सरोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा, इस समाज ने समाज ही नही देश ही नही विश्व को समानता की दृष्टि से देखा है पर आज स्वंय असमानता का शिकार है, विदेशी आक्रांता हो, अंग्रेज हो, ब्राह्मण समाज ने आगे बढ़कर अपनी कुर्बानी दी है।
उन्होंने कहा, सभी गरीब को सरकारी सहायता मिले चाहे वे किसी वर्ग के हो साथ ही सवर्ण, किसान, युवा आयोग का गठन हो जिससे सभी वर्गों का समुचित विकास हो बैठक को संबोधित करते डॉ. सिकंदर राय ने कहा, अब समय आ गया कि यह समाज एकजुट होकर नए समाज का निर्माण करें।
जिला संरक्षक फुलबाबू टेक्टरया व पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। अपने अधिकारों के लिए एकजुट होएक सुर में आवाज उठाने की जरूरत है।
बैठक में जिला महामंत्री कैलाश कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष रमापति चौधरी, पवन राय, राजेश मिश्रा, भवेश मिश्र, अजित राय, राजन मिश्र, विनय मिश्र, मिश्र,अनिल झा, बैद्यनाथ झा, संजय राय,संपूर्णानंद राम विनीत चौधरी,बलराम राय सहित सैकड़ोंं उपस्थित हुए बैठक का संचालन हरिवंश कुमार मिश्र ने की।