
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के रजबा गांव में घर के निकट बाढ़ के पानी में डुबने से उमेश राम की सात वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक बच्ची मंगलवार को सुबह आठ बजे डुब गई थी।
काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।