बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल प्रखंड क्षेत्र में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार (Corona spreading continuously in Biraul) वृद्धि हो रही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वृहस्पतिवार को बिरौल सीएचसी एवं अनुमंडल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला सहित दो पुरुष का एनटीजेन जांच किया गया। इसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए। इस तरह बिरौल प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 5 से बढ़ कर 8 हो गई है।
बिरौल सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक एम फारुकी ने बताया कि बिरौल मे एनटीजेन जांच मे सोनपुर पघारी पंचायत के एक गांव की एक महिला के अलावा एक पदाधिकारी और एक सरकारी कर्मी पॉजिटिव पाये गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रहने के साथ कोविड 19 का गाइडलाइन शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फूल कुमार मिश्र ने वर्तमान समय को देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतने एवं मास्क का उपयोग के अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि लोग जितना सावधानी बरतेंगे वे स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।