मई,3,2024
spot_img

देशज टाइम्स की खबर पर बिरौल स्वास्थ्य प्रशासन जागा, पहुंची टीम, व्यापारियों की होने लगी जांच

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल मुख्यालय के अफजला खेबा पुलघाट स्थित सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के खतरे को आगाह करते देशज टाइम्स ने खबर प्रकाशित की थी,इसमें  कहा गया था कि स्थानीय व्यापरी सैंपल  टेस्ट के लिए तैयार हैं बशर्तें प्रशासन व स्वास्थ्य  विभाग  चाहे। इससे संबंधित खबर देशज टाइम्स ने प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरे  मामले को गंभीरता से लिया है। तत्काल जिला प्रशासन व स्थानीय स्वास्थ्य  प्रशासन  ने देशज टाइम्स की खबर को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आए दो कर्मियों ने अफजला खेबा पुलघाट स्थित सब्जी मंडी के सभी थौक व खुदरा विक्रेताओं की सूची तैयार कर ले गई है, जिससे इन लोगों की जांच कर यह पता लगाया जा सके कि आखिर कोरोना का असर यहां है यह नहीं।

जानकारी के अनुसार, दस हजार आबादी के मध्य में अवस्थित इस मंडी में सुबह पांच बजे से लेकर शाम के छह बजे तक विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी की खरीदारी करने यहां आते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

स्थानीय लोगों का कहना है कि किस व्यक्ति के शरीर में इस संक्रमण का वायरस अपना जगह सुरक्षित कर लिया होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सीएचसी प्रभारी डॉ.फूल कुमार मिश्र ने देशज टाइम्स को बताया कि विभाग आगे की प्रक्रिया में लगी हुई है।

देशज टाइम्स खबर का असर : यह भी पढ़ें बिरौल के सुपौल बाजार में हर रोज जुटती हजारों की भीड़,कहते व्यापारी हम हैं सैंपल जांच को तैयार 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें