Darbhanga News| Biraul News | Electricity Camp|अगर आप बिरौलवासी हैं, बिजली की कोई समस्या है, तत्काल आइए शिविर में… जहां बिरौल के सुपौल बाजार के कॉलेज रोड स्थित बिरौल विधुत उप केंद्र परिसर में बिजली विभाग की ओर से शिविर लगाई गई है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Biraul Electricity Camp| यह शिविर अभी दस दिनों तक और चलेंगी
यह शिविर अभी दस दिनों तक और चलेंगी। इसमें आप किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी शिकायत का ऑन द स्पॉट निदान करवा सकते हैं। तो देर मत कीजिए…Electricity Camp जाइए। देशज टाइम्स…हमें है हर घर की फिकर
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Biraul Electricity Camp| पहले दिन सात लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान
जानकारी के अनुसार, शिविर की शुरूआत आज सोमवार से हो गई है। पहले दिन शिविर में सोमवार को सात उपभोक्ताओं का बिजली से सम्बंधित समस्या की निदान ऑन द स्पॉट किया गया. उक्त जानकारी बिजली एसडीओ प्रभाष चंद ने दी.उन्होंने बताया कि उपभो क्ताओं की बिजली से सम्बंधित समस्या का निदान को लेकर 30 मई तक शिविर की अंतिम तिथि रखी गयी है.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Biraul Electricity Camp| बिजली एसडीओ प्रभाष चंद ने बताया
बिजली एसडीओ प्रभाष चंद ने बताया कि बिजली विभाग से मिली दिशा निर्देश पर रविवार का अवकाश छोड़ सभी दिन आयोजित शिविर में जिन उपभोक्ताओं का विपत्र में त्रुटि है.वे उपभोक्ता शिविर में आवेदन दे सकते है. उन उपभोक्तओं की ऑन द स्पॉट विपत्र में सुधार की जायेगी.यदि सुधार के लिए रिपोर्ट की आवश्यकता होगी तो वैसे शिकायत का निवारण सात दिनों के अंदर किये जाने की बात कही.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Biraul Electricity Camp| घनश्यामपुर बिजली बिल सुधार को लेकर मदन मोहन दास की अगुवाई में
वहीं, घनश्यामपुर बिजली बिल सुधार को लेकर सोमबर को प्रखंड कार्यालय परिसर घनश्यामपुर में शिविर का आयोजन कनीय अभियंता मदन मोहन दास के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविर में दर्जनों की संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल सुधार को लेकर आवेदन जमा कराया। शिविर में आए आवेदन का निष्पादन कर कुछ आवेदन को एक सप्ताह के अंदर हो जाने का भरोसा कनीय अभियंता ने दिया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Biraul Electricity Camp| रविवार को छोड़कर हर दिन लगेगा शिविर
वही आगे घनश्यामपुर कनिया विद्युत अभियंता मदन मोहन दास ने कहा कि बिजली बिल सुधार शिविर 20 मई से 30 मई तक प्रखंड मुख्यालय घनश्यामपुर में दिन के दस बजे से शाम के पाच बजे तक रविवार को छोड़कर शिविर लगाया जाएगा ।
[the_ad id=”116701″]







