बिरौल प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों से अधिक स्थानों पर मनायी जा रही शारदीय नवरात्र पूजा के आठवें दिन मा भगवती की स्थापित प्रतिमा दर्शन को लेकर भक्तोजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कई भक्तोजनों ने पूजा अर्चना कर अपनी मन्नते मांगी. क्षेत्र में पूजा स्थलों पर जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
मालूम हो कि दशहरा पूजा सुपौल बाजार के रामनगर, हाट गाछी, डुमरी के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के उछटी,बलिया, कमलपुर,भवानीपुर, लदहो,कहुआ, पड़री, सहसराम, पटनिया,बैरमपुर एवं बंदा समेत तीन दर्जन अधिक स्थलों पर मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा धुमधाम से मनायी जा रही है.अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है.
वही दशहरा पूजा शांति पूर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराये जाने को लेकर एसडीओ उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी पूजा स्थलों का भ्रमण करते देखा जा रहा है.
जहा पूजा स्थलों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को कई निर्देश देते दिखे. मौके पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.