बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल के विभिन्न (Land dispute in Kusheshwarsthan East and Ghanshyampur) थाना क्षेत्र में लंबित भूमि विवाद को लेकर एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें पिछले बैठक के दौरान भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामले पर दिये गए निर्देश पर हुए प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उपस्थित सीओ, थानाध्यक्ष ने वस्तु स्थिति से एसडीओ को अवगत कराया।
उपस्थित सीओ और थाना अध्यक्ष की ओर से निष्पादित किये गए आंकड़ें के मुताबिक सबसे अधिक कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल क्षेत्र में पूर्व में लंबित और वर्तमान में प्राप्त आवेदन के अनुसार 26 मामला और घनश्यामपुर अंचल क्षेत्र में 10 भूमि विवाद का मामला लंबित है।

इन दोनों अंचल के अपेक्षा बिरौल, किरतपुर और गौड़ाबौराम अंचल क्षेत्र में लंबित मामलों की संख्या कम रहा। एसडीओ श्री कापर ने जिन अंचल क्षेत्र में जिस भी कारण से लंबित मामलों की संख्या अधिक है।

इसे गंभीरता से लेते हुए उसका निष्पादन जल्द करने का निर्देश संबंधित सीओ, थानाध्यक्ष को दिये। बैठक में पीजीआरओ, डीसीएलआर के अलावा सीओ, थानाध्यक्ष मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.