back to top
27 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News | Benipur News | निर्माणाधीन वरुणा रसियारी एसएच 88 के अतिक्रमणकारियों पर चला जमकर बुलडोजर, लाखों की संपत्ति-मकान जमींदोज

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | Benipur News | निर्माणाधीन वरुणा रसियारी एसएच 88 के अतिक्रमणकारियों पर चले जमकर बुलडोजर में लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई है जहां बेनीपुर में पिछले एक दशक से निर्माणाधीन वरुणा रसियारी एस एच 88 के बेनीपुर भाग में कुछ भूस्वामी की हठधर्मिता आज बुधवार को काफी भारी पड़ गया जब…. अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर कुमार सुमित स्वयं पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे और आक्रमणकारियों के ऊपर जमकर बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया।

Darbhanga News | Benipur News | एक दशक में भू अधिग्रहण के बावजूद कुछ भूस्वामी अपने हठधर्मिता पर अड़े हुए थे

जानकारी के अनुसार, पिछले एक दशक में भू अधिग्रहण के बावजूद कुछ भूस्वामी अपने हठधर्मिता पर अड़े हुए थे और उच्च न्यायालय का बहाना बनाकर अधिग्रहित भूमि से अवैध निर्माण को हटाने से इनकार कर रहे थे। पिछले फरवरी माह में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वैसे हठधर्मी भू स्वामी को स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि एक सप्ताह के अंदर आप अपना अवैधानिक अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा जबरन खाली कर दिया जाएगा।

Darbhanga News | Benipur News | 21 दुकानदार हाल फिलहाल दुकान बनाकर

इसमें हुई क्षति के भागीदार के साथ-साथ हटाने में हुए व्यय का भी हिसाब चुकता किया जाएगा। लेकिन मात्र एक जिद्दी भू स्वामी स्थानीय नवादा गांव के कमलाकांत झा जिनके भूमि पर उनके सहमति से 21 दुकानदार हाल फिलहाल दुकान बनाकर अपना व्यवसाय चला रहे थे

Darbhanga News | Benipur News | निर्देश के बाद भी सभी व्यवसायी आज तक डटे हुए थे

।3 दिन पूर्व पुनः अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर परिषद द्वारा सभी व्यवसाईयों को सूचना देते हुए अविलंब खाली कर देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उक्त भू स्वामी के निर्देश पर सभी व्यवसायी आज तक डटे हुए थे।

Darbhanga News | Benipur News | लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद

लेकिन आज पदाधिकारी द्वारा कड़े रुख से सैकड़ो संख्या में पुलिस बल के साथ आधे दर्जन बुलडोजर से सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क के दायरे में आ रहे सभी मकानों को नष्ट कर दिया जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -