केवटी, देशज टाइम्स। रैयाम थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बाबूसलीमपुर गांव से तीन सौ एम. एल. का एक हजार बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज बाबूसलीमपुर गांव निवासी स्व. विशेश्वर पासवान के पुत्र अमित कुमार है। पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी दिव्या ने बताया कि अमित के धर शराब बिक्री होने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर जब उसके धर की तालाशी लिया गया तो तालाशी के क्रम में उपरोक्त शराब बरामद की गई। मौके से धंधेबाज अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।