Darbhanga | सहरसा | सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह मनोरी पुल के पास एक कार और सामान लदे पिकअप टेम्पो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टेम्पो चालक मिथिलेश यादव (42) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी एक गांव का निवासी था।
कैसे हुआ हादसा?
📌 हादसे का स्थान: बनगांव थाना क्षेत्र, मनोरी पुल के पास
🚗 वाहन: कार और पिकअप टेम्पो की भिड़ंत
⚠ कारण: सड़क निर्माण कार्य के कारण मार्ग खतरनाक होना
👉 स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
🚓 बनगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया।
📜 मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
🕵️♂️ कार सवार तीन-चार लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।
👉 पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है।
मृतक 10 साल से चला रहा था ऑटो
🗣 मृतक के बड़े भाई मनोज यादव ने बताया कि मिथिलेश यादव पिछले 10 सालों से ऑटो चलाने का काम कर रहा था।
📍 हादसे के वक्त वह सहरसा से सामान लोड कर मधुबनी के झंझारपुर जा रहा था।
💔 परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।
पुलिस कर रही जांच
👮 थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि कार सवारों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
📝 शव का पोस्टमार्टम करवा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
📍 (DeshajTimes.com पर पढ़ें सहरसा और दरभंगा की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले!)