back to top
12 जुलाई, 2024
spot_img

कोरोना मरीज के फरार होने की खबर प्रसारित करने वालों पर दरभंगा DM सख्त, देखिए तस्वीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement
यही सत्तू साहनी है जो डीएमडीएच से डर कर घऱ भाग गये थे. इन्हें ट्रीट किया गया है. इनमें कोइ लक्षण नहीं दिखा है.
दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से जारी तस्वीर : यही हैं सत्तू साहनी जो डीएमडीएच से डर कर घऱ भाग गए थे। जिला प्रशासन की मुस्तैदी देखिए, इन्हें घर से लाकर पूरी तरह जांच करवाने के बाद इस बात से संतुष्ट होकर, इनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है, यह तस्वीर जारी की गई है। 

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बार-बार कोरोना के मरीज होने का दावा करने वाले समाचार चैनल, पोर्टल सावधान हो जाएं। सनसनी के चक्कर में आप क्या परोस रहे हैं और उसका क्या प्रभाव सामाजिक परिवेश में होगा इसका तनिक भी ख्याल नहीं रखने वाले पत्रकारों के लिए यह बात जरूर समझना चाहिए, कोरोना को लेकर दहशत का माहौल ना बनाएं। फिलहाल, घबराने की कतई जरूरत नहीं है। बस एहतिहात बरतने, सावधानी बरतने की जरूरत है। कारण, जिला प्रशासन खासकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने ऐसे अफवाहों को गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है,कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में यह समाचार चलाया जा रहा है, कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज डीएमसीएच से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar के नामी B.Ed कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई! नोटिस निर्गत, कॉलेज से मांगा जवाब

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के संज्ञान में यह मामला आते ही अधीक्षक डीएमसीएच व अन्य अधिकारियों के साथ पूरे मामले की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया, फरार मरीजों में एक अररिया जिला की लगभग सात साल की बच्ची थी। बच्ची की चिकित्सा के लिए डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद उसके परिजन के लिखित अनुरोध पर उसे आइजीआईएमएस, पटना भेजा गया है। वह बच्ची फरार नहीं हुई है। उसका संपूर्ण ब्यौरा, घर का पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी जिला प्रशासन अररिया से भी शेयर किया गया है। उक्त मरीज की लगातार ट्रेसिंग की जा रहीं है।

वहीं दूसरा मरीज दरभंगा के भीगो गांव का रहने वाला बताया गया है। इन्हें दौरा आने की शिकायत थी। इसलिए, वे दौरा का इलाज कराने के लिए डीएमसीएच आए थे. लेकिन जब उन्हें ट्राली से ले जाया जा रहा था तो वे अचानक उठकर भाग गए। अस्पताल में उनका घर का पता, मोबाइल नंबर मौजूद है। इन्हें ढूंढने इनके घर पर पुलिस भेजी गई तो वह घर पर ही मिला। यह मछली मारने का काम करते हैं। इनकी उम्र लगभग 35 साल है। इनके विदेश (कतर ) से लौटने का कोई इतिहास नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga – युवक की नृशंस पिटाई – पेट में मारी डायगर, सड़क किनारे अधमरा फेंका– शोभन जा रहा युवक बल्लोपुर में बना शिकार!

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस की जांच की जरूरत तभी होती है जब कोरोना वायरस से संक्रमण के संदर्भ में निर्धारित मापदंड (protocol) के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी ज्ञात कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था, अथवा खुद कोरोना वायरस के लक्षण के साथ विदेश से लौटा है।

उक्त दोनों ही परिश्थितियों में ऐसे मरीजों की कोरोना वायरस की जांच करनी है। सभी सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित मरीजों की कोरोना की जाच करने की जरूरत नहीं है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने लोंगो से अफवाहों से बचने की पुनः अपील करते कहा है, जिला प्रशासन की ओर से पूरी स्थिति पर नज़र रखी जा रहीं है।

कोरोना मरीज के फरार होने की खबर प्रसारित करने वालों पर दरभंगा DM सख्त, देखिए तस्वीरइधर, डीएम के निर्देश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों की ओर से लगातार विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों में छापेमारी की जा रही है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की ओर से थाना प्रभारी, लहेरियासराय व थाना प्रभारी, बेंता व औषधि निरीक्षकों के सहयोग से हॉस्पिटल रोड अवस्थित दवा दुकानों में धावा बोला गया। इसमें केडिया साइंटिफिक व सर्जिकल, मां भवानी सर्जिकल व मेडिकल, मां श्यामा सर्जिकल एवं ड्रग एजेंसी आदि के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga बस स्टैंड गोलीकांड में दो गिरफ्तार! पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

सदर एसडीओ अपनर टीम के साथ इन दुकानों में दवा के स्टॉक की जांच कराई।  उन्होंने बताया, केडिया साइंटिफिक व सर्जिकल के स्टॉक में सैनिटाइजर एवं क्लिनिकल मास्क पर्याप्त मात्रा में पाया गया, लेकिन मास्क नंबर 95 नहीं उपलब्ध था। मां भवानी सर्जिकल व मां श्यामा सर्जिकल के स्टॉक में सैनिटाइजर व मास्क नहीं पाया गया।

कोरोना मरीज के फरार होने की खबर प्रसारित करने वालों पर दरभंगा DM सख्त, देखिए तस्वीरएसडीओ ने दवा दुकानदारों को उक्त सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। कोरोना वायरस के सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर व मास्क की मांग बढ़ी गई है। लेकिन निहित स्वार्थवश कतिपय दवा स्टॉकिस्टों की ओर से  माल की कमी बताकर इसे काला बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। जिला प्रशासन इसको लेकर सख्त है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया है, काला बाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। डीएम डॉ. एसएम ने बताया है, कोरोना वायरस के व्यापक प्रकोप के मद्देनज़र सैनीटाइज़र व मास्क को एसेंशियल कमोडिटी में शामिल कर लिया गया है। इन पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी। कोरोना मरीज के फरार होने की खबर प्रसारित करने वालों पर दरभंगा DM सख्त, देखिए तस्वीर

जरूर पढ़ें

Darbhanga – युवक की नृशंस पिटाई – पेट में मारी डायगर, सड़क किनारे अधमरा फेंका– शोभन जा रहा युवक बल्लोपुर में बना शिकार!

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। (DeshajTimes): बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में शुक्रवार...

Darbhanga दफादार-चौकीदार के जिलाध्यक्ष बनें नवीन, रामबाबू को सचिव की कमान

दरभंगा/ प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय धरना स्थल पर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत...

Madhubani के भूमि सर्वेक्षण फॉर्म हजारों की संख्या में फेंके मिले Gaighat के सड़क किनारे, किसानों के सर्वे फॉर्मों से भरे बंडल खेत में!...

हजारों किसानों के सर्वेक्षण फॉर्म NH-27 किनारे फेंके गए! स्कॉर्पियो से आया शख्स फरार।बड़ी...

Darbhanga में एक ही रात दो घरों में चोरी, लाखों कैश और जेवर उड़ाए

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति नगर मोहल्ला में चोरों ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें