प्रभास रंजन। लहेरियासराय थाना के मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बाजिदपुर थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव नयन के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
एसएसपी के निर्देश पर लहेरियासराय थाना में राजीव नयन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अक्टूबर 2022 में स्थानांतरण के बाद राजीव नयन को थाना के मलखाना का प्रभार जय श्रीराम को देने का आदेश दिया गया था।
मगर, उनके द्वारा अब तक प्रभार नहीं दिया गया। उन्हें कई बार पत्र और मोबाइल पर सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया। वहीं एसएसपी ने मासिक बैठक के दौरान वर्तमान प्रभारी को मालखाना का प्रभार देने का निर्देश दिया गया है।