प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स: बिशनपुर थाना क्षेत्र के छोटकी डीहलाही गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने का मामला सामने आया है।
जातिसूचक गाली व मारपीट के मामले में 9 पर एफआईआर, जांच जारी
इसको लेकर एससी-एसटी थाना में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित का आरोप : मजदूरी के लिए घर से निकले, तभी
पीड़ित बिंदेश्वर पासवान ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि जब वह मजदूरी के लिए घर से निकले, तभी सुशील यादव ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट को देखकर उमेश यादव, रामनाथ यादव, विनोद यादव, पप्पू यादव, श्याम यादव, विजय यादव, अजय यादव, अभिषेक यादव और विकास यादव ने भी मिलकर उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं।
पुलिस की कार्रवाई : थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है, और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अपील: अगर किसी को घटना से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।