

Darbhanga Exam News | CBSE 10th Exam | दरभंगा में दसवीं कक्षा की परीक्षा नौ केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई है। सिटी कोऑर्डिनेटर सह महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक (Dr. Prabha Mallik, City Coordinator cum Principal of Mahatma Gandhi Sikchan Sansthan) ने बताया कि दरभंगा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू कर दी गई है। इसको लेकर शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी। वहीं, सेंटरों पर छात्रों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया।
Darbhanga Exam News | CBSE 10th Exam | सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू
जानकारी देते हुए, दरभंगा में चल रहे परीक्षा की सिटी कोऑर्डिनेटर सह महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक (Dr. Prabha Mallik, City Coordinator cum Principal of Mahatma Gandhi Sikchan Sansthan) ने बताया कि आज की आयोजित दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में दरभंगा जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं।
Darbhanga Exam News | CBSE 10th Exam | 74 परीक्षार्थी पाए गए अनुपस्थित
परीक्षा की सिटी कोऑर्डिनेटर सह महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. प्रभा मल्लिक (Dr. Prabha Mallik, City Coordinator cum Principal of Mahatma Gandhi Sikchan Sansthan)ने इस मौके पर देशज टाइम्स को परीक्षार्थियों की स्थिति के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान दसवीं कक्षा, विषय-विज्ञान में परीक्षार्थियों की स्थिति इस प्रकार रहीं जहां, कुल परीक्षार्थी 5917 थे। इसमें से 5843 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।








