सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित विभिन्न मेला परिसर चोर, उचक्के, एवं चेन स्नेचर का सेफ जोन बनता जा रहा है ।पिछले तीन दिनों के अन्दर विभिन्न पूजा परिसर से आधे दर्जन से अधिक घटना घटित हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन बना हुआ है।
नवरात्र में श्रद्धालु सावधान! बेनीपुर मेले में सक्रिय चेन स्नैचर गैंग
खासकर नवादा है हैठ देवी मंदिर परिसर में तो अंतर जिला कौन कहे अंतर राज्य स्नेचर गिरोह का कई बार उद्वेदन हो चुका है और जेल के सलाखों में भेजा जा चुका है ।लेकिन स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रही है।
3 दिन में आधा दर्जन वारदात, दुर्गा पूजा परिसर बना चोरों का अड्डा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार नवादा है हैठ देवी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा का समय ज्यों ज्यों बीत रहा है श्रद्धालुओं की भीड़ उसी अनुपात में बढ़ती जा रही है । सुबह 5:00 से लेकर दिनभर लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमर पड़ती है। इसका फायदा उठाते हुए चेन स्नेचर जिसमें ज्यादातर महिला एवं कम उम्र की युवती भी शामिल होती हैं के साथ-साथ नामचीन आज गिरोह का भी शरणास्थली पूजा के समय नवादा सहित अन्य भीड़ भार वाले पूजा स्थल पर बनी रहती है।
सोने की चेन लूटकर फरार, बेनीपुर में महिलाएं बनी शिकार
विगत दो दिनों में नवादा मंदिर परिसर में हावीभौआर गांव के खुशबू कुमारी एवं रिंकू देवी का मंगलसूत्र गले से अज्ञात स्नेचर चेन खींच लिया ।जबकि शुक्रवार को बेनीपुर भेड़ियाही टोल के उम्दा देवी के गले से सोने का चैन एवं लॉकेट खींच लिया ।लेकिन भीड़ के दौरान उचक्के गायब होने में सफल रहे। जबकि पीड़ित रोती,बिलखती और चिल्लाती ही रह गई।
भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नैचिंग, पुलिस लापरवाह
इस बीच तीनों पीड़िता द्वारा बहेड़ा थाना में आवेदन दी गई है लेकिन अभी तक थाना स्तर से ना तो कोई पुलिस वालों की प्रतिनियुक्त की गई है और ना ही घटना के मदेनजर सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है ।कुल मिलाकर प्रशासनिक लापरवाही का नमूना स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।
पुलिस बल की तैनाती नहीं, CCTV भी बेकार – स्नैचर गैंग बेलगाम
जबकि पूर्व के समय में कलश स्थापना के दिन से ही नवादा भगवती मंदिर परिसर में महिला एवं पुरुष पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की जाती थी। फलस्वरूप 2023में उत्तर प्रदेश मऊ जिले के चार महिला स्नेचर गिरफ्तार की गई थी।
2023 और 2024 में गैंग पकड़ा गया, लेकिन 2025 में क्यों ढीली पुलिस?
जबकि 2024 में आधा दर्जन से अधिक महिला उत्तर प्रदेश एवं बरौनी से तार जुड़ी हुई थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।लेकिन इस वर्ष अब तक ना तो पुलिस बल की नियुक्त की गई है और ना ही न्यास परिषद द्वारा इसकी कोई जवाबदेही निर्धारित की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि एक संदिग्ध महिला से पुछताछ की जा रही है।